तकनीकी और व्यावसायिक शिक्षा पाने वालों के लिए बैंकों के पास एजुकेशन लोन की स्कीमें हैं. इन स्कीमों का लाभ युवा उठा रहे हैं. बैंक से एजुकेशन लोन लेना एक सरल प्रक्रिया है. यह वैसे छात्र-छात्राओं को मिलता है, जो भारत के नागरिक हों और उस क्षेत्र में रह रहे हों, जहां के बैंक से लोन लेना चाहते हैं. लोन लेने के लिए जो शर्ते हैं, वे बहुत कठिन भी नहीं हैं. ये नियम सही छात्र-छात्रा के चयन में बहुत मददगार हैं.
इसमें पूरी पारदर्शिता बरतने का साफ-साफ निर्देश सभी बैंक प्रबंधन देता है. इसलिए एजुकेशन लोन के लिए किसी पैरवी या बिचौलिये की जरूरत नहीं पड़ती. आपको बस इतना साबित करना होता है कि आप मेधावी विद्यार्थी हैं और तकनीकी या व्यावसायिक शिक्षा पाने की योग्यता रखते हैं. आपने किसी ऐसे तकनीकी या व्यावसायिक संस्थान में नामांकन के लिए आयोजित चयन परीक्षा पास कर ली है. संस्थान ने आपके नामांकन की सहमति दे दी है और इस आशय का सबूत आपके पास है, जिसे आप बैंक को दे रहे हैं. जिस संस्थान में नामांकन के लिए आपका चयन हुआ है, वह केंद्र या राज्य सरकार के किसी अधिनियम के तहत मान्यता प्राप्त है या खुद सरकार के नियंत्रण में हैं.
एक बार ही एजुकेशन लोन
एक विद्यार्थी को एक ही बार एजुकेशन लोन मिल सकता है. किसी भी एक बैंक या वित्तीय संस्थान से एजुकेशन लोन लेने के बाद आप न तो उसी दुबारा ले सकते हैं, न ही किसी और बैंक से.
लोन की वापसी
एजुकेशन लोन की वापसी के लिए आपको पर्याप्त समय मिलता है. पर्याप्त का मतलब है, जब तक आपका का कोर्स पीरिएड है, उतनी अवधि तथा कोर्स की अवधि पूरी होने के एक साल तक आपको लोन नहीं चुकाना होता है. उसके बाद आपको किस्तों में राशि लौटानी होती है, लेकिन अगर आपने इस बीच नौकरी हासिल कर ली है, तो उसके छह माह बाद से आपको लोन चुकाना पड़ता है. वैसे कुछ बैंकों के अपने भी नियम-कायदे हैं. इनकी जानकारी आप किसी भी बैंक की स्थानीय शाखा से भी प्राप्त कर सकते हैं और चाहें, तो इंटरनेट पर भी इसे देख सकते हैं.
एजुकेशन लोन पर ब्याज की दर
अलग-अलग बैंक के अपने-अपने ब्याज दर हैं. इसमें समानता नहीं है. इसलिए लोन लेने के पहले आप इस बात की भी पड़ताल कर सकते हैं कि किस बैंक से लोन लेने पर आपको कितना ब्याज चुकाना होगा. ब्याज की दरें भी घटती-बढ़ती रहती हैं. आप ब्याज दर की जानकारी के लिए भी बैंकों की नजदीकी शाखा से संपर्क कर सकते हैं या फिर इंटरनेट पर जाकर संबंधित बैंक के वेबसाइट देख सकते हैं. आपकी सुविधा के लिए हम प्रमुख बैंक, उनकी ब्याज दर और वेबसाइट की जानकारी यहां दे रहे हैं.
No comments:
Post a Comment